गुरुवार, 3 दिसंबर 2020
सिंध विहार कॉलाेनी में घर में घुसकर लूट का प्रयास, महिला ने दिखाया साहस, इंदरगंज पर पकड़े गए बदमाश
रविकांत दुबे
ग्वालियर। सिंध विहार कॉलाेनी में बदमाशाें ने देर शाम घर में घुसकर लूट का प्रयास किया। एक बदमाश ने जब महिला पर कट्टा तानकर माेबाइल लूटने का प्रयास किया ताे महिला ने लात मारकर बदमाश काे गिरा दिया। महिला का हाैंसला देख बदमाशाें के हाैंसले पस्त हाे गए आैर वह भाग खड़े हुए। परिवार के सदस्याें ने जब शाेर मचाया ताे लाेग भी बदमाशाें काे पकड़ने के लिए पीछे दाैड़े। इधर इंदरगंज चाैराहे पर जब व्यापारी राजीव चड्ढा ने लाेगाें का शाेर सुना ताे साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ बदमाशाें काे पकड़ा बल्कि उनके हाथ से कट्टा भी छीन लिया।
नदी गेट सिंध विहार कॉलाेनी में कपड़ा काराेबारी विनाेद खटवानी का मकान है। जिसमें तीन मंजिल पर तीनाें भाई रहते हैं। तीसरी मंजिल पर विनाेद का मकान है। बुधवार की शाम काे जब खटवानी की पत्नी प्रीति खटवानी माेबाइल पर भजन सुन रही थी कि तभी दाे बदमाश लिफाफे रखकर काेरियर कंपनी के कर्मचारी बनकर घर में पहुंचे। जब बदमाशाें ने महिला काे अकेले देखा ताे कट्टा अड़ाकर लूट का प्रयास किया। इसी बीच शाेर सुनकर महिला की बेटी भी बाहर आ गई और उसने शाेर मचाना शुरू कर दिया। लड़की काे शाेर मचाते देख बदमाश घबरा गए आैर उसकी तरफ कट्टा तान दिया। बेटी पर जैसे ही कट्टा ताना ताे महिला ने बदमाश काे लात जड़ दी, जिससे वह दूर जाकर गिरा। इसी बीच डॉग काे घूमाने गया बेटा भी वापस लाैट आया था और आसपास के लाेग भी जमा हाेने लगे थे। यह देख बदमाशाें ने बेटी के हाथ से माेबाइल छीनकर भाग निकले।
बदमाश घर से निकलकर आटो में स्टैंड पर पहुंचकर एक आटो में सवार हाे गए। लाेगाें ने भी बदमाशाें काे पकड़ने के लिए शाेर मचाते हुए उनका पीछा शुरू कर दिया। आटो चालक ने गाड़ी काे थाने के पहले रामकृष्ण धर्मशाला के पास राेक दिया। जब चैंबर कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य एवं समीप ही स्थित शाेरूम के संचालक राजीव चड्ढा ने जब लाेगाें का शाेर सुना ताे भागते हुए बदमाशाें के सामने दीवार बनकर खड़े हाे गए। उन्हाेंने बदमाशाें काे पकड़कर उनसे कट्टा भी छीन लिया। इसके बाद दाेनाें आराेपिताें काे इंदरगंज थाना पुलिस काे साैंप दिया।
Featured Post
जिले के सरकारी स्कूलों में मनाए गए प्रवेशोत्सव
नव प्रवेशी बालिकाओं का पुष्पाहारों से स्वागत कर उन्हें पाठ्य पुस्तकों के सैट सौंपे ग्वालियर 1 अप्रैल । स्कूल चलें अभियान के तहत अप्रैल माह क...

-
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। यह योजना य...
-
*सूर्योदय :-* 06:15 बजे *सूर्यास्त :-* 18:36 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1947 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की अनुशंसा पर अमर सिंह राव दिनकर...
-
जल स्तंभ 85.37 प्रतिशत रहेगा इससे वर्षा अच्छी होगी हिंदू नव वर्ष श्री विक्रम संवत् की शुरुवात चैत्र कृष्ण अमावस्या तिथि की समाप्ति 29 मार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें