कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर खत्म, जनवरी से टीकाकरणःस्वास्थ्यमंत्री

नई दिल्ली
। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का सबसे बुरा दौर खत्म हो चुका है, चिंता करने की कोई बात नहीं, लेकिन लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अभी भी कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि भारत जनवरी में कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों का टीकाकरण शुरू कर सकता है। डॉ. हर्षवर्धन ने एएनआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर मुझे लगता है कि भारत में कोविड-19 को लेकर चिंताए समाप्त हो चुकी हैं। मैं इस स्थिति का ठीक उसी समय से अनुसरण कर रहा हूं, जब 30 जनवरी, 2020 को हमारा पहला मामला सामने आया था। पिछले तीन-चार महीनों में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियों का सख्ती से पालन करना होगा। इसको लेकर अभी हम आराम नहीं कर सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...