गुरुवार, 3 दिसंबर 2020
पांच फैक्ट्रियों पर छापा, दो सील एक पर होगी रासुका की कार्रवाई
ग्वालियर । एंटी माफिया एवं मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीमों ने पांच फैक्ट्रियों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। जिलाधीश सिंह भी मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने अखाद्य एवं अमानक पदार्थों की बिक्री कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे गिरवाई नाका स्थित मैसर्स हिमानी शिवानी कैटल फीड्स के संचालक के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश गिरवाई थाना प्रभारी को दिए। इस दौरान दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया। जिलाधीश छापामार कार्रवाई को अंजाम देने वाली सभी टीमों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन फैक्ट्रियों में अनियमितताएं मिली हैं उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।
Featured Post
छावा के बाद सिकंदर की धूम
ज्योतिषियों के परामर्श पर आज तुला राशि के जातकों को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए । इसलिए मै आज सीधे-सीधे सियासत पर कोई बात नहीं कर रह। ...

-
*सूर्योदय :-* 06:15 बजे *सूर्यास्त :-* 18:36 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1947 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की अनुशंसा पर अमर सिंह राव दिनकर...
-
मेरे तमाम पाठक मश्विरा देते हैं कि मुझे अब भाजपा और मोदी जी को बख्श देना चाहिए ,क्योंकि ये दोनों मुझे बीमार कर सकते है। ऐसे मित्रों को मै...
-
जल स्तंभ 85.37 प्रतिशत रहेगा इससे वर्षा अच्छी होगी हिंदू नव वर्ष श्री विक्रम संवत् की शुरुवात चैत्र कृष्ण अमावस्या तिथि की समाप्ति 29 मार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें