आरओबी जल्दी पूर्ण किए जाने के लिए चेंबर ने रेलमंत्री व रेलवे अधिकारियों को लिखा पत्र

रविकांत दुबे
ग्वालियर। शहर के भीतर विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन तानसेन नगर आरओबी एवं विवेकानन्द नीडम आरओबी के निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण किए जाने के लिए एमपीसीसीआई ने रेलमंत्री पीयूष गोयल, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेल, प्रयागराज एवं डीआरएम, झांसी मण्डल, झांसी को पत्र लिखा है। चेंबर अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष बसंत अग्रवाल ने बताया है कि तानसेन नगर आरओबी एवं विवेकानन्द नीडम आरओबी का निर्माण लखनऊ स्थित दक्षिण रेलवे बोर्ड को टेक्निकल कमेटी में फंसे होने के कारण लगातार लबित हो रहा है, जबकि शहर के अदर यातायात के सचारू रूप से संचालन को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा इन दोनों स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्पश्चात मात्र सेतु संभाग शाखा लोक निर्माण विभाग, ग्वालियर द्वारा अपने हिस्से का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। चेंबर द्वारा पत्रों में उल्लेख किया गया है कि पीडब्ल्यूडी, मप्र शासन द्वारा अपने हिस्से का कार्य काफी समय पूर्व पूर्ण किया जा चुका है, परन्तु ज्ञात हुआ है कि गर्डर लॉन्चिंग के कार्य में रेलवे बोर्ड की टेक्निकल कमेटी के एक्स्पर्ट द्वारा गर्डर लॉन्च प्लान नहीं दिए जाने के कारण दोनों आरओबी के रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं। तानसेन नगर आरओबी जो कि 36.81 करोड़ रुपये की लागत से बा रहा है और इसका निर्माण कार्य मई-2019 में पूर्ण होना था, परन्तु रेलवे की टेक्निकल कमेटी द्वारा गर्डर लॉन्चिंग का प्लान नहीं दिए जाने से ग्वालियर शहर में निर्माणाधीन उपरोक्त दोनों आरओबी मतं सप नहीं ले पा रहे हैं। एमपीसीसीआई ने पत्रों के माध्यम से मांग की है कि तानसेन नगर आरओबी एवं विवेकानन्द नीडम आरओबी के निर्माण कार्य को तरत, पूर्ण किया जाए, ताकि ग्वालियर शहर में सड़क यातायात को गति मिल सके और शहरी यातायात का संचालन सगमता के साथ संभल होकर, शहरवासियों को राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...