बिजली चोरी: अवैध तार हटाए, मामला दर्ज

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने डीडी नगर जोन में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। 148 घरों के अवैध तारों को हटाया। इन घरों के लोग ट्रांसफार्मर व पोल से सीधे तार डालकर बिजली जला रहे थे, जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा था। सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया। ये मीटर को बायपास करके घर को रोशन कर रहे थे। बिजली कंपनी शहर में लाइन लॉस कम करने के लिए अभियान चला रही है। हर अधिकारी के टारगेट निर्धारित किए हैं। यदि अधिकारी टारगेट में पिछड़ता है तो उसे उस महीने का वेतन नहीं मिलेगा। महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधकों को अलग-अलग टारगेट निर्धारित हैं। इसके चलते अधिकारी रोजाना सुबह से इलाकों में कार्रवाई कर रहे हैं। मंगलवार को नगर संभाग पूर्व के डीडी नगर जोन के आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम, लक्ष्मी विहार, नाना नगर आदि जगहों पर कार्रवाई की गई। छोटी बेटी गुर्जर, रवींद्र राजावत, दिनेश राजावत, अजीता राजावत, शोभा तोमर, सुनीता कुमार, अमलेश शर्मा के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया। इसके अलावा बकायेदारों के भी कनेक्शन काटे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...