- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (72)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1588)
- टीकमगढ़ (707)
- धर्म/ज्योतिष (2142)
- मध्यप्रदेश (161)
- राज्यवार खबरे (4949)
ग्वालियर विकास का बनेगा विजन डॉक्यूमेंट:विजन डॉक्यूमेंट के लिए सभी के सुझाव महत्वपूर्ण – कलेक्टर
रविकांत दुबे
ग्वालियर |ग्वालियर के समग्र विकास के लिये विजन डॉक्यूमेंट बनाया जायेगा। विजन डॉक्यूमेंट के माध्यम से ही ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के कार्यों को अंजाम दिया जायेगा। विजन डॉक्यूमेंट के लिये शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यवसाइयों और विभागीय अधिकारियों से महत्वपूर्ण सुझाव लेने हेतु कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
शहर विकास के लिये शहर के गणमान्य लोगों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके साथ ही शहर विकास के लिये हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, एडीएम किशोर कान्याल, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल, कैट के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, व्यवसायी सूर्यभान झवर सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
शहर विकास के लिए विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी ओर से सुझाव भी दिए और प्रजेण्टेशन के माध्यम से किस तरह से विकास के कार्यों को अंजाम दिया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों की एक बैठक आयोजित कर विस्तृत प्रतिवेदन सुझावों के साथ आगामी दिनों में दिया जायेगा। पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने भी शहर विकास के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने सुझाव लिखित रूप में भी प्रस्तुत करूँगा। इसके साथ ही शहर विकास के सभी कार्यों में मैं पूरा सहयोग करने के लिये कार्य करता रहूँगा। व्यवसायी श्री झवर ने भी प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और पर्यटन की दृष्टि से किस प्रकार से कार्य किया जा सकता है इस संबंध में जानकारी दी।
कैट के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने भी प्रजेण्टेशन के माध्यम से साडा, मेडीकल सुविधायें और क्लस्टर के रूप में बाजार विकसित करने के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के व्यापारियों की भी इच्छा है कि क्लस्टरवार बाजार विकसित हो। इसके लिये व्यवसायी हर संभव सहयोग करने के लिये तैयार हैं।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में स्पष्ट किया कि शहर विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें सभी वर्गों के सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। केवल एक बैठक से ही पूरी परियोजना तैयार नहीं हो सकती है। आगे भी विभिन्न स्तरों पर सुझाव और चर्चायें की जायेंगी। जो महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में आए हैं, उनको संकलित कर उस पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर विकास के लिये जिन लोगों को भी अपने सुझाव देना है वे लिखित रूप से भी प्रस्तुत कर सकते हैं उनके सुझावों पर भी गंभीरता से विचार किया जायेगा।
Featured Post
25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 07:13 बजे *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...
-
सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त होगा सूर्य की रोशनी का पैड,पौधे,पशु, पक्षी,मनुष्य आदि सभी पर बहुत असर देखने मिलता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 25 दिसंबर को अधिक संख्या में खजुराहो पहुंचेंगे टीकमगढ़ के लोग केन बेतवा लिंक परियोजना का अटल जी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें