मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत गौशाला निर्माण का पूर्व मंत्री, विधायक हरिशंकर खटीक ने किया भूमि पूजन

अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। गुरुवार के दिन पलेरा ग्राम पंचायत भदरई में पूर्व मंत्री, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने पहुंचकर मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत गौशाला निर्माण का भूमि पूजन किया गौशाला भूमि पूजन के बाद एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक व ब्रजेन्द्र सिंह यादव वीरपुरा सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ग्रामीण लोगों ने जतारा विधायक हरिशंकर खटीक व ब्रजेन्द्र सिंह यादव वीरपुरा सरपंच का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत गौशाला निर्माण का आज भूमि पूजन किया गया यह गौशाला 38 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि यह गौशाला आप सभी ग्रामीणों जन की है आप सब की जिम्मेदारी है कि इसकी देखभाल करें हर पंचायत में पेयजल की व्यवस्था हो इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। इस दौरान विधायक हरिशंकर खटीक के प्रयास से सभी ग्रामीणों ने वा गणमान्य लोगों ने गौशाला के लिए दान राशि एकत्रित की इस दौरान कार्यक्रम में बृजेंद्र सिंह यादव वीरपुरा सरपंच कैलाश यादव महेवा जनपद सदस्य लल्लू राजा सरपंच जरुआ राजेंद्र सिंह ठाकुर फैज मोहम्मद प्रीति शर्मा भरत अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में ग्राम पंचायत के लोग रहे मौजूद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 जनवरी 2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:45 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...