लकड़ी कारोबारियों के यहां जीएसटी का छापा




ग्वालियर।जीएसटी राज्य कर विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो ने आज बुधवार सुबह राम मंदिर स्थित लकड़ी कारोबारी के दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। जबकि डबरा में भी कारोबारी के रिश्तेदार के यहां कार्रवाई की गई। विभाग की टीमें सुबह करीब 11 बजे जीएस एसोसिएट, रामभरोसे फर्म संचालकों के यहां कार्रवाई करने पहुंची। एक एंटीइवेजनब्यूरो ने टीम डबरा स्थित अन्य लकड़ी कारोबारी के यहां भी जांचतीनफर्म परछापेमार पड़ताल करने पहुंची। तीनों कारोबारियों के यहां से टीमों ने कार्रवाई की बड़ी संख्या में स्टॉक, बिलबुक और कागजातों की जब्ती की है। विभाग की टीमों के यहां पहुंचते ही हडकंप मच गया थाजीएसटी राज्य कर विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो के ज्वांइट कमिश्नर यूएस बैस के नेतृत्व में की गई इस छापामार कार्रवाई को करीब दो दर्जन लोगों की टीम ने अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान एंटी इवेजन ब्यूरो ने कारोबारी के यहां स्टॉक की गणना करने के साथ-साथ कागजातों को भी जब्त किया है। टीम ने सबसे पहले राम मंदिर स्थित जीएस एसोसिएट व रामभरोसे फर्म पर कार्रवाई शुरू की। इनके गोदाम पर पहुंचकर भी माल की गणना की गई। विभाग को उम्मीद है कि तीनों कारोबारियों के यहां से बड़ा कर अपवंचन मिल सकता है। करोड़ों का टर्नओवरः तीनों लकड़ी कारोबारियों का टर्नओवर करोड़ों रुपए का बताया गया है। इनके प्रतिष्ठानों पर टीम पहुंची तो यहां बड़ी मात्रा में लकड़ी, प्लायवुड का स्टॉक मिला। इस दौरान टीमों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...