पत्रकारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी - विधायक संजीव सिंह कुशवाह

पत्रकारों ने भिंड कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन भिंड । आये दिन पत्रकारों पर लगातार माफियाओं के द्वारा हमले हो रहे हैं, इसी को लेकर आज भिंड के करीब दो दर्जन पत्रकारों ने भिंड कलेक्टर पुलिस अधीक्षक , सीएसपी, भिंड विधायक एवं थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा। भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह उर्फ संजू ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी, पत्रकार विश्व का चौथा स्तंभ है और समय-समय पर जनता की हर आवाज को बुलंद करता है वो आवाज को दबाने का प्रयास किया जाएगा तो यह बर्दाश्त नहीं होगा भिंड विधायक ने कहा यह भी इन मामलों में दोषी हैं उनकी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही भिंड एसपी मनोज सिंह, भिंड कलेक्टर वीरेंद्र सिंह भिंड सीएसपी आनंद राय ने आवेदन लेकर कहा है अभी तक आए दिन जो कि पत्रकारों पर हमले हुए हैं उनकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल हाल ही में एक निजी चैनल के पत्रकार धर्मेंद्र ओझा के साथ कवरेज के द्वारान आरटीओ टोल पर अभद्रता की गई थी इसी को लेकर समस्त पत्रकारों ने एसपी, विधायक, एवं थाना प्रभारी से मुलाकात कर आवेदन सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...