मंगलवार, 19 जनवरी 2021

10 हजार हितग्राहियों को संबल योजना के अंतर्गत 285 करोड़ रूपये का दिया लाभ

मुरैना । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान द्वारा संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों के खाते में मंगलवार को 285 करोड़ का भुगतान एक क्लिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम एवं श्रम विभाग द्वारा जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल मुरैना में किया गया। जिसमें योजना के 18 संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में नगर निगम के योजना प्रभारी  श्याम बिहारी दंडोतिया, सहायक योजना प्रभारी मोहन सिंह सिकरवार, सुशील नरवरिया, राशिद खान, नितिन बरूआ, विवेक पाराशर, आनंद परमार, रविन्द्र उपाध्याय, सोनू महेश्वरी, सोनू शर्मा और रंजीत घुरैया सहित आमजन, योजना से संबंधित हितग्राही उपस्थित थे।    कार्यक्रम में पूर्व मंत्री  गिर्राज डंडोतिया, जनपद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कंषाना, अपर कलेक्टर  उमेशप्रकाश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त  अमरसत्य गुप्ता, लेबर इंस्पेक्टर  सतीश दोहरे ने संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता का लाभ दिया। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के परियोजना प्रबंधक  रहीम  ने किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...