विश्‍व का सबसे बड़ा टीका अभियान आज सुबह 10.30 बजे से, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

 


नई दिल्ली। शनिवार, 16 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टीकाकरण के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आबादी को देखते हुए यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। को-विन के जरिये वैक्सीन के स्टॉक से लेकर टीकाकरण के लाभार्थियों तक की रियल टाइम जानकारी रखी जाएगी। टीकाकरण के दौरान देश, राज्य एवं जिला स्तर पर प्रोग्राम मैनेजर्स को इस प्लेटफॉर्म से मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दिशा-निर्देश में कहा है कि वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ही दी गई है। 

राज्यों को वैक्सीन में बदलाव न करने की सख्त हिदायत दी गई है। किसी व्यक्ति को पहली खुराक जिस टीके की लगेगी, दूसरी डोज भी उसी टीके की दी जाएगी। दो खुराक के बीच कम से कम 14 दिन का अंतर रहेगा। देश में दो टीकों के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल हैं। कोवैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है। 

कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है, जिसे भारत में सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। हर्षवर्धन ने जोर देकर कहा कि दोनों टीके पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हैं। 24 घंटे काम करने वाली 1075 नंबर की हेल्पलाइन स्थापित की गई है। सूत्रों के अनुसार कोविशील्ड व कोवैक्सीन की 1.65 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आवंटित कर दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...