स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 106 वर्ष के नाथूराम सूत्रकार को घर जाकर दी आर्थिक सहायता

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | राष्ट्रपति से सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 106 वर्ष के नाथूराम सूत्रकार को बुधवार को कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर  रिंकेश वैश्य एवं एसडीएम  प्रदीप तोमर ने उनके निवास स्थान पर जाकर सहायता राशि प्रदान की।

भारत की आजादी में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 106 वर्ष के श्री नाथूराम सूत्रकार मकान नम्बर 101, न्यू कॉलोनी नम्बर 1 में रहते हैं। उनको अभी हाल ही में भारत छोडो आंदोलन की वर्षगांठ पर 8 अगस्त 2020 को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। उम्र के इस पडाव में उनको चलने फिरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रेडक्रॉस के माध्यम से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।

अपर कलेक्टर रिंकेश वैश ने आर्थिक मदद व उनके घर का अवलोकन करते हुए कहा कि अभी तुरंत आपको नगद आर्थिक सहायता दी जा रही है, आगे और भी आवश्यक सहायता के लिए कलेक्टर व प्रदेश सरकार को अवगत करा दिया जायेगा, जिससे आपके भविष्य को संवारा जा सके। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नाथूराम सूत्रकार के तीन पुत्र हैं। जिसमें सबसे छोटे पुत्र रमेशचन्द्र दीवान द्वारा उनकी देखरेख की जाती है। घर का खर्च श्री नाथूराम को मिलने वाली पेंशन से चलता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...