राज्य मंत्री कुशवाह 10 जनवरी को उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे

  ग्वालियर ।  उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री  भारत सिंह कुशवाह 10 जनवरी को भी ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। श्री कुशवाह मुरार विकासखण्ड के वृहद उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्याल जी-13 में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे विक्रांत कॉलेज मुरार में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुरार विकासखण्ड के लगभग 500 कृषक हिस्सा लेंगे। कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा इस कार्यक्रम में उद्यानिकी फसलें लेने की बारीकियाँ बताई जायेंगीं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...