मध्य प्रदेश पुलिस में तबादले: 12 आईपीएस अफसर, 20 ASP व 14 DSP के ट्रांसफर, 34 DSP को ASP बनाया

भोपाल।गृह विभाग ने शनिवार देर शाम 80 पुलिस अफसरों की नई पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इसमें 2016 व 2017 बैच के 12 आईपीएस अफसर हैं, जिन्हें जिलों में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है। इसमें से 2016 बैच के अफसरों को प्रमोट कर विभिन्न बटालियन में पदस्थ किया गया है, जबकि 2017 बैच के अफसरों को प्रमोट कर उसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। भोपाल में सीएसपी अंकित जायसवाल को इसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...