भवभूति समारोह का शुभारंभ सांसद विवेक शेजवलकर करेंगे
रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर। कालिदास संस्कृत अकादमी मप्र संस्कृति परिषद , उजजैन, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं महाकवि भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर के सहयोग से आयोजित राज्य का प्रसिद्ध पांच दिवसीय अखिल भारतीय भवभूति समारोह कल 12 जनवरी से शुरू होगा। इसका विधिवत शुभारंभ 15 जनवरी को जीवाजी विवि के गालव सभागार में होगा।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर के सचिव डॉ.मनीष खेमरिया , जीवाजी विवि के डीन छात्र कल्याण प्रो. एसके द्विवेदी तथा डॉ. विष्णुनारायण तिवारी ने बताया कि प्रसिद्ध भवभूति समारोह को यह 25 वां वर्ष है, लेकिन कोविड -19 के चलते इसे सादा समारोह की तरह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ कल 12 जनवरी से विद्यालय, महाविद्यालय एवं विवि स्तरीय प्रतियोगिताओं से होगा। जिसमें हिन्दी और संस्कृत में निबन्ध,सश्वर श्लोक पाठ, संस्कृत भाषण , हिन्दी भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी।
15 जनवरी को अखिल भारतीय भवभूति समारोह का शुभारंभ ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। इस अवसर पर सरस्वत अतिथि के रूप में भोपाल के लक्ष्मीनारायण पांण्डे रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवाजी विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला करेंगी। जीवाजी विवि के डीन प्रो. एसके द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर देशभर से आधा सैकडा से अधिक संस्कृत के विद्वान कार्यक्रम में भाग लेंगे वहीं 35 से अधिक विद्वान अपना शोध पत्र भी पढेंगे। इस अवसर पर राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि ग्वालियर के सहायक प्राध्यापक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के निर्देशन में एक संस्कृत नाटक महावीरचरितम का मंचन भी जीवाजी विवि के गालव सभागार में होगा।
कार्यक्रम का समापन 16 जनवरी को समापन सत्र के साथ होगा इसमें नगर निगम के आयुक्त अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे वह प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देंगे साथ ही संस्कृत के देशभर से आये विद्वानों का भी सम्मान करेंगे। इस अवसर पर एक संस्कृत भाषा का कवि सम्मेलन भी होगा। जिसमें डॉ. कल्पना द्विवेदी मैनपुरी, डॉ. मघुलता द्विवेदी कौंच जालौन, डॉ. बीबी त्रिपाठी झांसी, डॉ. नित्यगोपाल कटारे होशंगाबाद, डॉ. ओमप्रकाश दुबे जावर सीहोर, डॉ. लक्ष्मीनारायण पांण्डे, डॉ. सोनिया नाग भोपाल, डॉ. सदानन्द त्रिपाठी उज्जैन, डॉ. बाबूलाल मीना भरतपुर, डॉ. रामेश्वर प्रसाद गुप्त दतिया, डॉ. बालकृष्ण शर्मा, डॉ. विष्णुनारायण तिवारी, डॉ. विकास शुक्ल, डॉ. आशासिंह रावत, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. सत्येन्द्र शास्त्री, डॉ. मालविका पांण्डे, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. राजू राठौर, डॉ. दिवाकर शर्मा, डॉ. नरोत्तम निर्मल, डॉ. अशोक विश्रोई , डॉ. राकेश दुबे सभी ग्वालियर काव्य पाठ करेंगे।
जीवाजी विवि के कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्र , कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन की प्रभारी निदेशक प्रतिभा दवे ने सभी लोगों से भवभूति समारोह के कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें