महिला उद्यमियों का विवरण एकत्रिकरण शिविर 15 जनवरी से

ग्वालियर में पहली बार महिला उद्यमियों का डेटा तैयार करना प्रारंभ होगा


रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ग्वालियर की महिला उद्यमियों का सम्पूर्ण विवरण एकत्रिकरण करने के लिये 15 जनवरी से 31 जनवरी तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। ’’महिला उद्यमी राष्ट्रशक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष भर ग्वालियर में अनेक आयोजन होंगे और उसमें महिला उद्यमियों को आमंत्रित किया जायेगा एवं कैट के माध्यम से उन्हें सहयोग किया जाये इसके लिये महिला उद्यमियों का विवरण एकत्रिकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

कैट राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  कविता जैन, जिला संयोजक  रितिका गुप्ता एवं  कार्यक्रम संयोजक  बबिता डाबर ने बताया कि पहला शिविर 15 जनवरी को विक्रम मोटर्स, नदी गेट, जयेन्द्रगंज, ग्वालियर पर आयोजित होगा। सभी शिविरों का समय दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। इसके लिये एक गूगल फॉर्म पर हम महिला उद्यमियों का विवरण दर्ज करेंगे और इस गूगल फॉर्म को सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जगह वितरित किया जायेगा। साथ ही शिविर में प्रिन्टेड फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे। अन्य शिविर 18 जनवरी को चिटनिस की गोठ पर,  22 जनवरी को दाल बाजार कैट कार्यालय पर, 29 जनवरी को बारादरी चौराहा, मुरार एवं 31 जनवरी को किलागेट, ग्वालियर पर आयोजित किये जायेंगे। इसमें प्रेस्टीज कॉलेज की छात्राऐं भी सहयोग के लिये उपस्थित रहेंगी। कैट पदाधिकारियों ने सभी महिला उद्यमियों से अनुरोध किया है कि वे अपना विवरण आवश्यक रूप से शिविर में दर्ज करायें ताकि कैट के माध्यम से उन्हें आवश्यक सहयोग एवं मदद उपलब्ध कराई जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...