म.प्र. में आ गई कोविशील्ड वैक्सीन ग्वालियर में वैक्सीन डोज कल आएंगे , 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा

रविकांत दुबे AD News 24

 मप्र के लिए आज का दिन सबसे अहम है आज मुंबई से भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार डोज चार शहरों के हवाई अड्डों पर उतरे। भोपाल एयरपोर्ट पर इंडिगो का विमान वैक्सीन डोज लेकर सुबह 11.15 पर पहुंचा जहां स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने रिसीव करने की कार्रवाई पूरी की। एडिशनल डायरेक्टर और राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, स्टेट कोल्ड चेन ऑफीसर डॉ. विपिन श्रीवास्तव, सहित संभागीय कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से रेफ्रिजरेटेड वैन से वैक्सीन डोज को कमला पार्क स्थित रीजनल वैक्सीन स्टोर ले जाकर वॉकिंग कूलर में स्टोर किया गया। अब इसके बाद भोपाल संभाग के जिलों को तय मात्रा में डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां से वैक्सीन वैन के जरिए जिलों के वैक्सीन स्टोर के आईएलआर में रखा जाएगा। इसके बाद वैक्सीन कैरियर बॉक्स में आईपैक के साथ कोल्ड चेन प्वाइंट्स तक भेजा जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इंदौर में शाम 4 बजे और जबलपुर में शाम 6 बजे वैक्सीन आएगा। ग्वालियर में वैक्सीन डोज कल आएंगे। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

वैक्सीन कैरियर बॉक्स में आईपैक के साथ कोल्ड चेन प्वाइंट्स तक भेजा जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इंदौर में शाम 4 बजे और जबलपुर में शाम 6 बजे वैक्सीन आएगा। ग्वालियर में वैक्सीन डोज कल आएंगे। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें