ग्वालियर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कल 16 से -कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह

पहले चरण में 11 हजार को लगेगी वैक्सीन 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में कल 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जायेगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। उक्त जानकारी आज सायं काल  कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दी। वह आज सायं जिला कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। 

जिला कलेक्टर सिंह ने बताया कि ग्वालियर में शनिवार 16 जनवरी को 6 स्थानों पर कोरोना से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी। इस हेतु गुरूवार को ग्वालियर जिले के लिये संभागीय स्वास्थ्य कार्यालय में 15360 डॉज प्राप्त हो गये है। पहले सप्ताह में 1600 स्वास्थ्य कर्मचारियों को ऑनलाइन सूचना के माध्यम से टीकाकरण हेतु बुलाया जायेगा। प्रथम डॉज के बाद दूसरा डॉज 28 दिनों के बाद लगाया जायेगा। ग्वालियर में वैक्सीन जिन 6 स्थानों पर लगाई जायेगी उनमें जेएएच मेडीकल कालेज ग्वालियर, जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल अस्पताल डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, एयरफोर्स ग्वालियर तथा एमएच मुरार शामिल हैं। टीके मंगलवार, शुक्रवार व रविवार छोडकर लगाये जायेगे। 

इस मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त अभियान की जिला प्रशासन के निर्देशन में संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। यह वैक्सीन पूर्णतरू सुरक्षित है। किसी को भी घबराने की कोई आवययकता नहीं है। प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन लगाने के बाद अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को यह वैक्सीन लगाई जायेगी। क्रमशरू 60 साल से ऊपर के बुर्जुगों एवं उसके बाद 50-60 वर्ष  के बीमार जिनमें शुगर, हार्ट, किडनी एवं अन्य गंभीर बीमारी है के बाद अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि कोविन पोर्टल में पंजीकृत समस्त स्वास्थ्य सेवा प्रदाता सूचना प्राप्त होने पर निर्धारित स्थान एवं तिथि को कोविड का टीका अवश्य लगवायें एवं शेष नागरिकों के लिये शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर में अब कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। नियमित रूप से हो रही 1500 से 2000 लोगों की जांच में 25 से 30 संक्रमित मिल रहे हैं। उन्होंने वैक्सीन लगने तक सभी से मास्क लगाने व हाथ सेनेटाइज करते रहने की भी अपील की। 

अफवाह से बचें

जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी कहा कि आप कोई भी शंका समाधान होने पर जिम्मेदार अधिकारियों या चिकित्सकों से ही बात करें। उन्होंने बताया कि वैक्सीन 10-10 लोगों के समूह में ही लगाई जायेगी। क्योंकि एक वैक्सीन में 10 लोगों को 05 एमएम ही डोज लगेगा। वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनट तक वहां चिकित्सकों की निगरानी में बैठे रहना भी होगा। 

इस मौके पर अपर कलेक्टर आशीष तिवारी व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे। 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें