कैट के प्रयासों से हॉलमार्किंग कानून अब 16 जून से लागू होगा - भूपेन्द्र जैन

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि हॉलमार्किंग कानून जो कि 16 जनवरी 2021 से लागू होना था, कैट के प्रयासों से अब 16 जून 2021 से लागू होगा। कैट ने लगातार इसके लिए प्रयास किये थे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने तत्कालीन उपभोक्ता मामलों के मंत्री स्व. श्री रामविलास पासवान से मिलकर इस कानून को लागू करने की तारीख बढाने का अनुरोेध किया था और ये प्रसन्नता की बात है कि 6 महीने का समय भारत सरकार उपभोक्ता मामलों ने दिया है। उन्होंने सभी स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि बीआईएस में अपना पंजीयन करा लें। इस संबंध में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सराफा व्यापारियों के साथ मिलकर पंजीयन शिविर आयोजित करेगा, ताकि सभी व्यापारियों की मदद की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...