यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु शहर में 192 ऑटो स्टेण्ड घोषित

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  सड़क सुरक्षा समिति में लिए गए निर्णय के परिपालन में सार्वजनिक सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा-117 एवं मोटर व्हीकल नियम 1994 के नियम 203 के अंतर्गत स्थानीय प्राधिकारियों से परामर्श उपरांत ग्वालियर शहर में 192 ऑटो स्टेण्ड घोषित किए गए हैं। 

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने घोषित किए सभी ऑटो स्टेण्ड स्थलों को नगर निगम द्वारा चिन्हित कर संकेतक स्थापित करने तथा वाहन संख्या अंकित करने के निर्देश दिए हैं। घोषित किए गए ऑटो स्टेण्ड निम्नानुसार हैं – 

बहोड़ापुर चौराहा, ट्रोसपोर्ट नगर गेट नं.-1, ट्रांसपोर्ट नगर गेट नं.-2, ट्रांसपोर्ट नगर गेट नं.-6, मोतीझील साडा तिराहा, मोतीझील, पुरानी छावनी गुलम्बर के पास, फ्रूट मंडी, सागरताल चौराहा, आनंदनगर चौराहा, अपना घर कॉलोनी, विनयनगर तिराहा, कोटेश्वर मंदिर, उरवाई गेट, विनयनगर सेक्टर नं.-4, मानसिक चिकित्सालय, शब्दप्रताप आश्रम, घासमण्डी, रामदासघाटी, जीडीए कार्यालय, रतन ज्योति हॉस्पिटल, सांई बाबा मंदिर, प्रेमनगर, ग्वालियर सरकारी हॉस्पिटल, पाताली हनुमान, राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी, तानसेन नगर, लक्ष्मणपुरा, गांधीनगर बैरक के पास, गाँधीनगर पार्क के पास, गाँधीनगर रेलवे क्रॉसिंग, लक्ष्मीबाई प्रतिमा के सामने, न्यू विक्टोरिया मार्केट, फूलबाग चौराहा, चिड़ियाघर, जीडीए ऑफिस, घासमण्डी चौराहा, हरितवाल नर्सिंग होम, सिविल अस्पताल मुरार, चार शहर का नाका, मलगढ़ा चौराहा, बिरलानगर स्टेशन, यादव धर्मकांटा पर ऑटो खड़े हों सकेंगे।  

इसी प्रकार जेसीमिल प्रसूति गृह, पाताली हनुमान तिराहा, कांचमिल आंनदनगर, बिरलानगर, पिंटो पार्क, पिंटो पार्क पानी की टंकी, जड़ेरूआ गेट, दीनदयालनगर, चंबल गेट, सुरेशनगर, सनसिटी, सिकन्दर कम्पू, सिकन्दर कम्पू पानी की टंकी, सिकन्दर कम्पू कलारी के सामने, सिंधी कॉलोनी, खासगी चौराहा, लक्कड़ खाना पुल, हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर, लाला का बाजार, हनुमान टॉकीज, ईदगाह कम्पू, गुढ़ा पुलिया, गुढीगुढा का नाका, सहारा हॉस्पिटल, विवेकानंद चौराहा, मानिक विलास कॉलोनी, जयेन्द्रगंज, दालबाजार पुलिस चौकी, माधव डिस्पेंसरी के सामने, कटोराताल चौराहा, डिस्पेंसरी रोड़, पारस विहार कॉलोनी, कैंसर हॉस्पिटल, सिटी सेंटर सचिन तेंदुलकर मार्ग, सिटी सेंटर हनुमानजी मंदिर के सामने, यूनीवर्सिटी गेट छोटा, अनुपम नगर, स्टेट बैंक सिटी सेंटर, बूस्टन कॉलेज, अल्कापुरी, शारदा विहार तिराहा, डीबी सिटी, गोविंदपुरी बिग शॉप, एम के सिटी, गोविंदपुरी मिलेनियम प्लाजा, ग्रीन गार्डन पटेलनगर, कलेक्ट्रेट गेट पेट्रोल पंप, एसपी ऑफिस, साइड नं.-1, एनडी वैश्य सिटी सेंटर, गांधी रोड़ सीता मेनोर होटल, बलवंत नगर गांधी रोड़ तिराहा, कुम्हरपुरा द्वारिकाधीश मंदिर, हुरावली चौराहा, सिरोल रोड़, समाधिया कॉलोनी तारागंज ब्लॉक-ए, समाधिया कॉलोनी ब्लॉक-बी, समाधिया कॉलोनी ब्लॉक-सी, 6 नं. चौराहा, मैसकोर्ट हॉस्पिटल, रॉक्सी टॉकीज, रॉक्सी पुल लक्कड़खाना रोड़, रॉक्सीपुल हाईकोर्ट, जिन्सीनाला खुर्जेवाला मोहल्ला चौराहा, ऊंट पुल के नीचे नईसड़क रोड़, लक्कड़खाना पुल, लाला का बाजार माता का मंदिर, गोरखी कोलडिपो, मामा का बाजार बड़बली चौक, जनक हॉस्पिटल, गोल पहाड़िया तिघरा रोड़ पुलिस चौकी के सामने, गोल पहाड़िया बिजली घर रोड़, मेंहदी वाला सैय्यद एबी रोड़, एबी रोड़ पत्थर का फड़, लक्ष्मीगंज सब्जीमंडी गेट, गल्लामंडी गेट पर ऑटो स्टेण्ड रहेगा। 

इसके साथ ही गिरवाई पुलिस थाना, एबी रोड़ रामाजी का पुरा, कटीघाटी गिर्राजजी का मंदिर, एबी रोड़ गणेश मंदिर, जीवाजीगंज पुलिस चौकी के पास, पीजीवी कॉलेज जीवाजीगंज, द्धिवेदी नर्सिंग होम, हरिनिर्मल टॉकीज, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन, दर्पण कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी पानी की टंकी, ठाठीपुर जच्चाखाना, आकाशवाणी तिराहा, मानिक विलास हनुमान मंदिर के पास, सिल्वर स्टेट तुलसी विहार, सेलटेक्स ऑफिस, एनडी वैश्य सेंटल पार्क, बसंत टॉकीज, नेहरू कॉलोनी, माधवगंज कबूतर हाट, गुप्तेश्वर मंदिर, पंतनगर, महाराजपुरा हवाईअड्डा, काल्पीब्रिज मेनगेट, दीनदयालनगर मेनगेट, शताब्दीपुरम, कल्पना टॉकीज, न्यू कलेक्ट्रेट, नारायण विहार गोले का मंदिर, गोवर्धन कॉलोनी, मुरार बस स्टेण्ड, मुरार बारादरी चौराहा, मुरार सीपी कॉलोनी, मुरार सूर्य मंदिर, मुरार एमएच चौराहा, गोले का मंदिर चौराहा, ठाठीपुर चौराहा, न्यू बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, पड़ाव कलावीथिका गांधीनगर, स्टेट बैंक चौराहा, हजीरा चौराहा, गिरलानगर रेलवे स्टेशन, किलागेट, प्रेमनगर हरितवाल नर्सिंग होम, मोतीमहल, बहोड़ापुर, नवाब साहब का कुँआ शिंदे की छावनी चौराहा, इंदरगंज चौराहा, लोहिया बाजार तिराहे के सामने, मैना वाली गली, पाटनकर बाजार चौराहा, दौलतगंज पार्क, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने, जनक हॉस्पिटल, हनुमान चौराहा, नेहरू पेट्रोल पम्प, गोरखी सकाउट, माधवगंज थाना, जवाहर कॉलोनी, कम्पू थाने के पास, कम्पू पेट्रोल पम्प के पास, कमलाराजा हॉस्पिटल, जेएएच हॉस्पिटल, चन्द्रबदनी नाका, एजी ऑफिस, नई सड़क फिल्मिस्तान टॉकीज, एयरपोर्ट, गश्त का ताजिया, सराफा पुलिस चौकी एवं गाँधीनगर कॉलोनी में ऑटो खड़े हो सकेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...