गहोई दिवस 2021 का आयोजन 24 जनवरी को

रविकांत दुबे AD News 24 

ग्वालियर। श्री गहोई वैश्य समाज वृहत्तर, ग्वालियर के तत्वावधान में गहोई दिवस 2021 का भव्य आयोजन 24 जनवरी  को प्रातः 11ः00 बजे सूर्य पूजन के साथ मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के परिसर में किया जाएगा।

        कार्यक्रम संयोजक जगदीश शरण दमेले ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गहोई वैश्य समाज वृहत्तर, ग्वालियर द्वारा भगवान सूर्य की उपासना का पर्व गहोई दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में श्री गहोई वैश्य समाज वृहत्तर,  द्वारा गहोई दिवस 2021 का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह,  जयभान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मुन्ना लाल गोयल, भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, पूर्व अध्यक्ष महासभा राधेश्याम कुचिया एवं मार्गदर्शक सुरेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में श्री गहोई वैश्य समाज की विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी एवं समाज के सभी परिवार जन आमंत्रित हैं। इस आयोजन में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...