नए साल 2021 में 70 दिन ही शहनाइयां गूंजेंगी। साल 2020 में करीब 120 दिन शादी के मुहूर्त थे। नए साल में सबसे अधिक मई माह में 20 दिन शादी-विवाह होंगे। फरवरी माह में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं है। वहीं दिसंबर में सात दिन ही शादियों के लिए मुहूर्त रहेंगे।
यह है शादियों के मुहूर्त
अप्रैल- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30= 10 दिन। 21 अप्रैल रामनवमी से शादियां शुरू होंगी। रामनवमी पर शादी का महासंयोग 175 साल बाद बना है।
मई- एक, दो, तीन, सात, आठ, नौ, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 =20 दिन। 14 मई को अक्षय तृतीया शादी का अबूझ मुहूर्त, शादियां होंगी।
जून- तीन, चार, पांच, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26= 16 दिन।
जुलाई- एक, दो, छह, सात, 12, 13, 14, 15, 16= 09 दिन। कर्क के सूर्य के कारण अबूझ मुहुर्त भड़ली नवमी को शादियां नहीं होंगी। देवशयनी एकादशी 20 जुलाई से देवउठनी एकादशी 15 नवंबर तक चतुर्मास में शादियां बंद रहेंगी।
नवंबर- 19, 20, 21, 26, 27, 28, 29, 30=आठ दिन।
दिसंबर- एक, दो, पांच, सात, 11, 12, 13= सात दिन।
साभारः राजकाज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें