अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। टीकमगढ़ विधानसभा में अब तक सबसे ज्यादा गौशाला का निर्माण कराया गया विधानसभा में गोवंश के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिले के बड़ा गांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत डूडाटोरा में विधायक राकेश गिरी ने मनरेगा योजना के गौशाला निर्माण का भूमि पूजन के द्वारा नई बात कही विधायक का कहना था कि 73 लाख की राशि से गांव में नल जल योजना स्वीकृत की गई है । जल्दी ही यह कार्य शुरू किया जाएगा । विधायक जी का कहना था कि गांव के सभी लोग बैठकर गांव में जो भी विकास कार्य कर रहे हैं उसकी योजना बनाएं और हमें दें। सभी जल्द से जल्द स्वीकृत कराकर गांव में विकास कराया जाएगा । विधायक ने 55 लाख की लागत से बनने वाली गौशाला के साथ 12 लाख की राशि से बनने वाले चारागाह का भूमि पूजन किया । विधायक जी का कहना था कि गांव में मंदिर निर्माण को लेकर आपसी बातचीत के बाद में काम भी कराया जाएगा । इस दौरान गौशाला के लिए गांव वालों ने दान राशि की घोषणा की । गौशाला भूमि पूजन मे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राकेश गिरी,बड़ागांव मंडल अध्यक्ष भज्जू लोधी विकास यादव ,प्रवीण चौधरी महेश साहू विक्रम मिश्रा संजय रावत, नंदकिशोर दीक्षित ,सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें