ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं के परिसर पहुंचकर मीटर और बिल देखे

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को इंदौर दौरे पर रहे। उन्होंने सुबह ब्रजेश्वरी कालोनी में उपभोक्ता राजकुमार माणक चंद्र के परिसर में मीटर चेक किया। मौके पर पाया गया कि यहाँ उपभोक्ता का 10 किलोवाट का कनेक्शन है। बिल 3818 रुपये का था। बिजली व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

श्री तोमर ने जैन मिठाई भंडार परिसर में कुछ देर रूककर बिजली वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। वहां पोहे का भी लुत्फ उठाया। शाम को वे विष्णुपुरी पहुँचे, वहां एक ट्रांसफार्मर से बिजली प्रदाय की जानकारी ली। बिजली वितरण ट्रांसफार्मर (डीटीआर) का मीटर खराब पाए जाने पर जांच के निर्देश दिये। श्री तोमर ने शाम को महालक्ष्मी नगर जोन का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था में और अधिक सुधार के लिए कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे और अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर इंदौर में मृदुभाषी समाचार-पत्र के शुभारंभ समारोह में भी शामिल हुए और संपादक मंडल को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...