रविकांत दुबे AD NEWS 24
ग्वालियर। ग्वालियर जिला प्रशासन की भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर गुर्जर समाज लामबंद होने लगा है। गुर्जर समाज अब समाज के लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर अब 25 जनवरी सोमवार को कलेक्टर को एक ज्ञापन देगा।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये गुर्जर विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह हर्षाना , प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष निहाल सिंह गुर्जर ने बताया कि पिछले कुछ माहों से देखने में आ रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसी बडे राजनेता के इशारे पर गुर्जर समाज के साहब सिंह गुर्जर सहित केदार सिंह कंसाना के बने हुये मकानों को शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण के नाम पर तोड दिया गया। उन्होने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि जो जहां बसा है उसे वहां का पटटा दिया जायेगा वहीं दूसरी ओर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई जिला प्रशासन कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन कई लोगों के मकानों को तोडा जो पहले व्यक्ति विशेष के लिये कार्य करते थे। अब उनके भाजपा में जाने के बाद से वह उनसे विद्वेष रखकर संपत्ति को जमींदोज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहीं प्रशासन किला गेट से लेकर कोटेश्वर आदि पर किये गये अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वीरेन्द्र सिंह हर्षाना ने प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में 25 जनवरी को एकत्र होकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम से दिया जायेगा। उन्होने बताया कि इसके बाद गुर्जर समाज यदि जरूरत पडी तो सडक़ों पर भी उतरेगा , रेलें भी रोकेगा। पुतले जलायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गुर्जर महासभा अशोक अहमाना , युवा प्रदेश जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा प्रदीप गुर्जर , पूर्व जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा गिर्राज सिंह आदि ने सभी गुर्जर समाज के लोगों से 25 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय पहुंचने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें