मंगलवार, 12 जनवरी 2021

नवागत नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने पदभार ग्रहण किया

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । नवागत नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा ने आज दोपहर पदभार ग्रहण कर अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया तथा निगम मुख्यालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

        निगमायुक्त  वर्मा का स्वागत अपर आयुक्त  नरोत्तम भार्गव,  आर के श्रीवास्तव,  राजेश श्रीवास्तव,  देवेन्द्र पालिया सहित सभी अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत निगमायुक्त  वर्मा ने निगम मुख्यालय में निगम के विभिन्न सेक्शनों का निरीक्षण कर कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी सेक्शनों के बाहर सेक्शन में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी का नाम अंकित कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों से पूर्ण पारदर्शिता व निष्ठा के साथ एक परिवार के रुप में कार्य करने का आग्रह किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

  जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक राकेश गुप्ता को निलंबित करने शासकीय जमीनों को विक्रय पर प्रतिबंध लगाने नगर पालिका डबरा की सम...