एसपी ने सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व कर्मियों को स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल देकर दी विदाई

 

रविकांत दुबे AD News24

ग्वालियर । पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी अमित सांघी द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को स्मृति चिन्हए शाल व श्रीफल देकर विदाई दी गई। इस दौरान एएसपी शहर.मध्‍य पंकज पाण्‍डे, एएसपी शहर.पश्चिम सतेन्‍द्र सिंह तोमर, एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर,  डीएसपी अपराध विजय भदौरिया एवं रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह के अलावा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी से कहा की वह स्वयं व परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखें।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण इस प्रकार हैं. उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा,  वीरेन्‍द्र कुशवाह,  एएसआई नंदकिशोर लकड़ा, हैड कान्स्टेबल हाकिम सिंह, जसवंत सिंह,  राजवीर सिंहm  धनवीर सिंह हरीकृष्‍ण तिवारीm कृष्‍णपाल सिंह,  आरक्षक विजय सिंह यादव।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...