महिला जागरूकता अभियानः एसपी सांघी ने एएसपी सुमन गुर्जर का किया सम्मान

ग्वालियर । प्रदेश भर में चलाए जा रहे महिला जागरूक अभियान सम्मान के तहत पुलिस लाइन ग्वालियर में सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने एएसपी सुमन गुर्जर का बुके देकर सम्मान किया । क्रिऐटिव चैलेंज प्रोग्राम में एसपी ने पार्टीसिपेंट की पेटिंग और उनकी कलाकृति की सरहना भी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...