वार्ड माॅनीटर अपने-अपने वार्ड में सफाई के लिए रहें सजग: निगमायुक्त

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शहर की सफाई व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए, जिन वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की कमी हैं, उन्हें शीघ्र ही पूर्ण किया जा रहा है तथा कचरा ठियों से कचरा समय पर उठे, इसके लिए भी पर्याप्त वाहन व मशीनरी व्यवस्था की जा रही है। सभी वार्ड माॅनीटर अपने अपने वार्ड में सफाई की माॅनीटरिंग के लिए सजग रहें, यदि कहीं से भी कोई लापरवाही मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा ने वार्ड माॅनीटरों की बैठक में सफाई कार्य में लगे वाहनों की समीक्षा करते हुए दिए।

        बाॅलभवन के आॅडोटोरियम में आयोजित बैठक में निगमायुक्त  वर्मा ने सभी वार्ड माॅनीटरों से चर्चा कर उनके वार्ड में डोर टू डोर कचरा वाहनों की उपलब्धता एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी ली एवं जहां भी केवल 1 वाहन की कमी थी वहां आज ही एक-एक वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यशाला प्रभारी को दिए। इसके साथ ही कुछ ही दिनों में अन्य वाहन भी आने हैं जिसको लेकर सभी वार्ड माॅनीटरों से शत प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए उनके वार्ड में आवश्यक वाहनों की संख्या की जानकारी ली तथा शीघ्र ही उन्हें भी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

         इसके साथ ही कचरा ठियों से कचरा उठने के समय को लेकर भी सभी वार्ड माॅनीटरों से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जहां भी वाहन व मशीनरी की समस्या है वहां उन्हें आवश्यकतानुसार मशीनरी उपलब्ध कराने एवं एक व्यवस्थित योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कचरा संग्रहण वाहनों पर चालक के साथ एक सहायक की भी व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

         बैठक में वाहनों के खराब होने तथा काफी समय तक ठीक न होने की समस्या को लेकर चर्चा करते हुए निगमायुक्त श्री वर्मा ने कार्यशाला प्रभारी को निर्देश दिए कि वाहन खराब होने पर ऐजेन्सी पर जाने के बाद अपने स्वयं के वाहन की तरह ही लगातार संपर्क कर जल्द से जल्द वाहन उपलब्ध कराने के लिए ऐजेन्सी से प्रयास करें। इसके साथ ही छोटी-छोटी समस्या के लिए वाहनों को ऐजेन्सी पर न भेंजे उन्हें कार्यशाला में ही सही कराएं तथा स्पेयर पार्ट कार्यशाला में ही स्टोर करें। वहीं जेंटिंग मशीन के नोजल खराब होने की समस्या को लेकर तत्काल नोजल बदलवाने के निर्देश दिए।

         बैठक में अपर आयुक्त  मुकुल गुप्ता,  आर के श्रीवास्तव एवं  राजेश श्रीवास्तव सहित उपायुक्त  सत्यपाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी व सभी वार्ड माॅनीटर उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...