फुट पाथियों को हटाने को लेकर व्यापारियों ने सुभाष मार्केट के गिराये शटर

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। महाराज बाड़्रे पर फुटपाथियों लगे फड़ों के कारण सुभाष मार्केट के दुकानदारों को हो रही परेशानी को लेकर शनिवार की शाम  सुभाष मार्केट के व्यापारी विरोध पर उतर आये। उन्होंने फुटपाथियों को वहां से हटाने को लेकर अपने दुकानों के शटर गिरा दिये। व्यापारियों का कहना है कि हम लोग लंबे से जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग कर रहे थे कि बाड़े से फुटपाथियों को हटाया जाये लेकिन प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया बल्कि फुटपाथियों को फड़ लगाने की इजाजत दे दी।व्यापारियों का  कहना है कि जब तक इन फुटपाथियों यहां से हटा नहीं जाता तब तक दुकानदार अपनी दुकानों के शटर नहीं खोलेंगे। सुभाष मार्केट में हड़ताल होने की खबर लगते ही नगर निगम की मदाखलत टीम बाड़े पहुची और फुटपाथियों को वहां से हटा दिया है।

दुकानदाराें ने बताया कि शनिवार को मार्केट के बाहर हॉकर्स की संख्या 100 से ज्यादा थी। इन्होंने सुभाष मार्केट के अंदर जाने का रास्ता रोक दिया था। इस कारण ग्राहक सामान खरीदने के लिए अंदर नहीं आ रहे थे। इस कारण दुकानदार एकत्रित होकर हॉकर्स के पास पहुंचे। सभी ने हाॅकर्स से रास्ता खाली करने की बात कही। इस पर महिला हॉकर्स रसीदा खान उखड़ पड़ी। उसने कहा कि यहीं पर दुकानें लगेंगी।

इस पर विवाद बढ़ गया। पुलिस के आने पर विवाद शांत हुआ और अवैध हॉकर्स को खदेड़ा गया। सुभाष मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता को घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोप पर बिना जांच के झूठे मुकदमें दर्ज नहीं होंगे। थाना प्रभारी ने मौके पर दुकानदारों से कहा कि हम तो हॉकर्स हटाते हैं, लेकिन नगर निगम का सहयोग नहीं मिलता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...