मतदाता अपना ई-एपिक अब स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं

 प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24


निवाड़ी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल सेवाओं का विस्तार करते हुए नये मतदाताओं के लिये एक नई सेवा प्रारम्भ की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निवाड़ी श्री आशीष भार्गव ने इस नई सेवा के बारे में बताया कि निर्वाचक नामावली के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोड़े गये नवीन मतदाताओं को उनके मोबाईल पर लिंक https:// nvsp.in प्रदान की गई है, जिसका उपयोग कर वे ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे सभी नवीन मतदाता जिसका मोबाईल नम्बर दर्ज है वे एनव्हीएसपी पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया कर घर बैठे स्वयं ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन नवीन मतदाताओं का मोबाईल नम्बर पंजीकृत नहीं है वे एनव्हीएसपी पोर्टल पर जाकर पहले ईकेवाईसी अपडेट करें, फिर पंजीकृत मोबाईल पर अपना ई-एपिक डाउनलोड करें। ई-एपिक को डिजी लॉकर में सेव किया जा सकता है एवं प्रिन्ट भी कराया जा सकता है। इस ई-एपिक को वैलिड आईडी की तरह उपयोग किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निवाड़ी श्री आशीष भार्गव ने जिले के सभी नवीन मतदाताओं से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग की इस नई सेवा का घर बैठे लाभ उठायें तथा अपना ई-ईपिक डाउनलोड करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...