राज्यमंत्री कुशवाह ने दूरस्थ गाँवों में पहुँचकर सुनीं समस्याएँ

किसानों को बताए आय दोगुनी करने के गुर 

 रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर । उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को जिले के दूरस्थ गाँवों में पहुँचकर जन समस्याएँ सुनीं। साथ ही किसानों को आय दो गुनी करने के गुर बताए।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट, मढ़ा व दंगियापुरा सहित अन्य ग्रामों की चौपाल पर  बैठकर ग्रामीणों की कठिनाईं एवं समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा ग्रामीणों द्वारा बताईं गईं समस्याओं का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कराया जाएगा। 

श्री कुशवाह ने इस अवसर पर किसानों को सलाह दी कि अपनी आय बढ़ाने के लिए उद्यानिकी से भी जुड़ें। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण भी अपनाएं। प्रदेश सरकार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान देती है। श्री कुशवाह ने कहा कि केवल पारंपरिक फसलों से किसानों की आय दो गुनी नहीं हो सकती। इसके लिए उद्यानिकी जैसी नगदी फसलों को भी अपनाना होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...