बुध्द धम्म देशना जन जागरण कार्यक्रम का समापन करने पहुँचे अखण्ड प्रताप यादव और पूर्व केबिनेट मन्त्री दददु प्रसाद

 अजय अहिरवार टीकमगढ़ AD News 24 

 टीकमगढ़|हरकनपुरा गाँव मे पिछ्ले 8 दिन से अहिरवार समाज के द्वारा लोगो को जाग्रत करने के लिये बौद्ध धम्म देशना जागरण कार्यक्रम किया जा रहा था।जिसका आज समापन किया गया जिसमे कुमारी रजनी बौद्ध धम्म चारणी जी इटावा up  के द्वारा लोगो को ड्रॉ०भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन चरित्र का वर्णन,सावित्रीबाई फुले के जीवन के बारे मे,भगवान बौद्ध के बारे मे,कथा के रुप मे बताया गया।और लोगो को संविधान से मिलने वाले अधिकारो के बारे मे बताया गया।इसी के साथ भीम विवाह का कार्यक्रम भी बड़ी धूम धाम से रचाया गया।इसके बाद सभी लोगो को खाना खिलाया गया इस कार्यक्रम मे कई जिलो से लोग शामिल हुए।

इस मौके पर पूर्व केबिनेट मन्त्री दददू प्रसाद जी ने बताया की हमे बाबा साहब के नियमो पर चलना चाहिए शिक्षा को ही मूल हथियार बनाना होगा तभी हमारी जीत होगी,इसी के साथ बीजेपी के अखण्ड प्रताप यादव जी ने भी लोगो को अपने हक की लड़ाई लड़ने की बात कही और शिक्षा पर जोर देने की बात कहते हुए कहा समाज एक जुट होकर ही एक अच्छी सरकार बना सकती है।इस मौके पर पूर्व केबिनेट मन्त्री दददू प्रसाद,अखण्ड प्रताप यादव,द्वारका प्रसाद अहिरवार,जानकी प्रसाद अहिरवार उदयपुरा,संजय सूर्यवंसी निवाड़ी,के पी गौतम और कार्यक्रम कार्यकर्ताओ के साथ कई गाँवों के लोग मौजूद रहे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे जेवर पुलिस-प्रशासन के चौकी प्रभारी रेवाराम गौड़,आरक्षक जयकान्त प्रजापति,तेजराम अहिरवार और स्टाप का विशेष सहयोग रहा।जिससे कार्यक्रम शान्ती पूर्वक संपन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...