ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप लाने के लिये उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह अब पदयात्रा निकालेंगे

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर अब ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर लाने तथा शहर को समस्याओं से मुक्त रखने के लिये दो दिवसीय पदयात्रा निकालेंगे। यह पदयात्रा वह 29 एवं 30 जनवरी को अपने निवास कांच मिल से शुरू करेंगे। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके साथ रहेंगे। 

उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने आज अपरान्ह पत्रकारों को चर्चा में बताया कि उनकी यह पदयात्रा महानगर को स्वच्छ रखने, प्रदूषण मुक्त रखने के साथ ही बिजली की बचत करने, गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने, आदि पर फोकस कर इन समस्याओं में से जो मौके पर ही दूर की जा सकती हैं उन्हें मौके पर ही निपटाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह सारा काम भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ैंदकीलंकमेीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान , प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में होगा। उन्होने बताया कि उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर आने के लिये जनता सहित सभी सामाजिक संगठनों , धार्मिक संगठनों और जनता का पूरा पूरा सहयोग चाहिये। उन्होने बताया कि पदयात्रा के दौरान खुले पडे पाइप लाइनों में टोंटी को लगाया जायेगा। वहीं अन्य छोटे कार्य मौंके पर ही दूर किये जायेंगे। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये सभी अधिकारियों के साथ पूर्व पार्षद निवृतमान पार्षदों का भी सहयोग लिया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि पदयात्रा 29 जनवरी को सुबह साढे नौ बजे से कांच मिल बडा गेट , माता मंदिर से प्रारंभ होकर तिकोनिया पार्क का लोकार्पण एवं सासंद विवेक शेजवलकर से मुलाकात चर्चा करते हुये पुराना रेशम मिल से चंदनपुरा होते हुये दुर्गादास बिहार , बिरला नगर, जती की लाइन, राठौर चैक, गदाई पुरा, मरघट रोड होते हुये ग्रेसिम विहार, बृजमोहन तेल मिल से चुडेल का पेड , इन्द्रा नगर लूटपुरा होते हुये चार शहर का नाका से राजा मंडी पुल से किलागेट पर सराफा बाजार मस्जिद से बाबा कपूर , घासमंडी चैराहे पर सार्वजनिक धर्मशाला पर समापन होगा। 

पदयात्रा 30 जनवरी को सार्वजनिक धर्मशाला से प्रारंभ होकर हथियापौर, जगनापुरा, राय कालोनी, चन्द्रनगर श्मशान रोड ,शीलनगर, चन्द्र नगर, नौमहला, आऊखाना, नाई मुहल्ला, गोलंदाज मुहल्ला, बाबा कपूर, खारा कुंआ, हलवाट खाना, सागरताल चैराहा, होते हुये आनंद नगर बहोडापुर, गरगज कालोनी, से बीस सूत्रिय नगर, इस्लाम पुरा , रामाजी का पुरा होते हुये घोसीपुरा से सत्यनारायण की टेकरी पर समाप्त होगी। 

मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने कहा कि गर्मियों में लोगों को पेयजल की परेशानी का सामना ना करना पडे। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को अभी से स्पष्ट निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमृत योजना में खुदी पडी सडकों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिये अधिकारियों को कहा गया है वहीं जहां भी अमृत योजना के काम चल रहे हैं उनकी मानीटरिंग कर अधिकारियों को तत्काल उन सडकों को ठीक कराने सुधार कराने के निर्देश दिये हैं। उर्जा मंत्री ने बताया कि बिजली की ट्रिपिंग भी अब कम हो गई है। और जरूरत पडने पर और सुधार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में एलोवेटेड रोड का काम शुरू करने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। एक प्रश्र के उत्तर में मंत्री तोमर ने कहा कि नगर निगम में फंड की अब कोई कमी नहीं है। इच्छा शक्ति से नगर निगम गत वर्ष 13 वे स्थान पर आया और वह पूरे प्रयास कर उसे पहले स्थान पर लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि निगम के अमले में ५० नये वाहन कचरा उठाने के दिये हैं और नये पचास वाहन भी शीघ्र दिये जायेंगे। 

आपराधिक रिकार्ड वालों पर एंटी माफिया कार्रवाई 

उर्जामंत्री प्र्रद्युम्र सिंह तोमर ने बताया कि एंटी माफिया अभियान में कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है। केवल उन्हीं लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और जिनका व्यापक आपराधिक रिकार्ड है। पत्रकार वार्ता में अपर संचालक जनसंपर्क जीएस मौर्य, बिजली विभाग के पीआरओ मनोज द्विवेदी, पीआरओ मधु शोलापुरकर, हितेन्द्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...