रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। मुंबई से निजामुद्दीन की तरफ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस रविवार की सुबह पहली बार ग्वालियर में रूकी। मुंबई से ट्रेन में बैठकर आए सांसद विवेक शेजवलकर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर निजामुद्दीन के लिए रवाना किया। सांसद विवेक शेजवलकर के प्रयासों से शहर को मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की सौगात मिली है। इस ट्रेन से सांसद विवेक शेजवलकर भी मुंबई से ग्वालियर आये। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े पांच बजे से कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी। सभी को बेसब्री से राजधानी एक्सप्रेस के आने का इंतजार था। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष कमल माखीजानी के नेतृत्व में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर निजामुद्दीन के लिए रवाना किया।इस अवसर रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा, रामवरण सिंह गुर्जर, प्रमोद खंडेलवाल, बाल खांडे, सुधीर गुप्ता, जगदीश मित्तल, सूरज कुशवाह सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्वालियर से मुंबई जाने के लिए एक भी सुपरफास्ट ट्रेन नहीं थी। वर्तमान में ग्वालियर से मुंबई जाने के लिए 21.26 घंटे का समय लगता था, लेकिन राजधानी के ग्वालियर में ठहराव होने से सीधे 6.26 घंटे की बचत होगी। ग्वालियर में राजधानी का स्टॉपेज 2 मिनट का रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें