ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महारैली को हरी झण्डी दिखाई
ग्वालियर । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि यातायात के पालन हेतु नियम तो अनेक बने हैं। लेकिन इसका पालन सभी नागरिक करें, इसके लिये जनजागरूकता आवश्यक है। हमारे लिये यह चिंता की बात है कि हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की असमय मौत हो जाती है। मंत्री श्री तोमर ने 32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता महारैली के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।
फूलबाग मैदान से प्रारंभ हुई इस महारैली में परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन, आईजी श्री अविनाश शर्मा, अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना, डीआईजी सचिन अतुलकर, एसपी अमित सांघी, सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल, आरटीओ एस पी एस चौहान, एआरटीओ श्रीमती रिंकू शर्मा सहित परिवहन, पुलिस विभाग के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन हेतु जन जागृति का अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाना चाहिए। युवाओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने हेतु स्कूल कॉलेजों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाना चाहिए।
कार्यक्रम में आईजी श्री अविनाश शर्मा ने भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। सड़क दुर्घटना में मृतक एवं घायल होने पर सहायता राशि का प्रावधान भी सरकार द्वारा किया गया है। यातायात नियमों का पालन कड़ाई से कराने के साथ-साथ आम जनों में जन जागरूकता लाने हेतु भी विशेष प्रयास आवश्यक हैं।
परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हमारा प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है, यह हम सबके लिये चिंता का विषय है। परिवहन विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में यातायात नियमों के पालन हेतु जन जागृति का कार्य किया जा रहा है। यह महारैली भी इसी का एक प्रयास है।
महारैली के तहत 6 रैलियों को झंडी दिखाकर अतिथियों ने रवाना किया। इनमें ऑटो रैली, ई-रिक्शा रैली, महिला बाइक रैली, साइकिल रैली तथा पदयात्रा रैली शामिल हैं। कार्यक्रम के पूर्व 25 महिला और 25 पुरूषों को हैलमेट का वितरण भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें