बेटी है तो सृष्टि है के तहत बेटियों को बांटी किताबें

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। भारत विकास परिषद तानसेन शाखा द्वारा बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बेटियों को गुड़ चना लोहे की कढ़ाई तथा स्टेशनरी का वितरण किया गया !

भारत विकास परिषद द्वारा देशभर में बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह के अंतर्गत द्वितीय दिन लक्ष्मी बाई कॉलोनी पड़ाव ग्वालियर में बेटियों के तन और मन के विकास के लिए गुड़ चना लोहे की कढ़ाई तथा पढ़ाई के लिए स्टेशनरी का वितरण किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ! कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । इस अवसर पर श्रीमती अलका कुशवाहा प्राचार्य वेलएयर स्कूल लक्ष्मी बाई कॉलोनी , ग्वालियर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।  कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव व किष्टी गोस्वामी ने बताया कि परिषद की शाखा द्वारा बेटियों के तन और मन के विकास के लिए गुड़ चना लोहे की कढ़ाई तथा पढ़ाई के लिए स्टेशनरी का वितरण किया गया, जो बेटियों के विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा ! मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम को अनोखा बताते हुए बच्चियों के स्वास्थ्य के हित में सराहनीय बताया गया !

इसके अतिरिक्त सायंकाल 5-00 बजे शाखा द्वारा बिरला नगर रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ी वासियों को कंबल व अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण किया गयाकार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा किया गया तथा सह संयोजिका श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा पधारे अतिथि शाखा सदस्यों बेटियों का आभार व्यक्त किया गया ! इस अवसर पर शाखा की ओर से श्रीमती अंजू भार्गव, श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी, श्रीमती सुशीला गुप्ता, डॉ श्रीमती निधि गर्ग, श्रीमती नीलू शर्मा श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव श्रीमती अंजू खरे अंजू जैन सहित डॉ अनिल शर्मा जयजीव मिश्रा संजय श्रीवास्तव  अभय गर्ग आशीष गोस्वामी श्री राकेश खरे यासीन खान मंसूरी एवं लक्ष्मी नारायण रिछारिया आदि विशेष रुप से उपस्थित रही ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...