विधायक डॉ. सिकरवार ने किया सी.सी. सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन

रविकांत दुबे AD News 24




 ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कॉग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने आज नगर निगम के वार्ड क्रमांक 45 के हकिम जी का बाडा लोहिया बाजार में सी.सी. सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। यह बता दे कि भूमिपूजन के तुरन्त बाद ही सी.सी. रोड निर्माण के लिये कार्य शुरू करा दिया गया और दो दिन में सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा। इस मौके पर विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास व प्रगति ही मेरा लक्ष्य है। विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोताहीं नहीं बरती जायेगी। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं आपके साथ हर समय खड़ा हुआ हूॅ और क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधायें दिलाये जाने के लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्श करूंगा। 

    भूमिपूजन कार्यक्रम में डॉ. सिकरवार के साथ संजय गुप्ता, प्रमोद जैन, रवि रूचिया, अंकित कठठ्ल, मोहन छिरोल्या, हेमंत कंजोलिया, मनोज ओझा, संतोश झा, श्रीराम गुप्ता, दिनेश झा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...