रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । आज शहर की सड़कों पर झाडू लगी और कचरा भी उठा। साल 2021 की यह पहली सफाई है क्योंकि 1 जनवरी से ही सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे जिस कारण पूरा शहर कचरा-कचरा हो रहा था। बुधवार को कलेक्टर ग्वालियर के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई थी। रात को सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक और मांगों को मानने के लिखित पत्र के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई थी इसके बाद गुरूवार सुबह सफाई कर्मचारी पूरे जोश में काम
बता दें कि पहले ही दिन से 1500 से ज्यादा सफाई कर्मचारी अपनी 9 मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। शहर में कहीं भी न तो झाडू लगाई जा रही थी न ही कचरा उठाया जा रहा था जिस कारण पूरे शहर में सड़कों पर कचरा ही कचरा देखने को मिल रहा था। सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने और नियमित करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले में नाराज होते हुए सीएम शिवराज सिंह ने नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन को भी हटा दिया था पर सफाई कर्मचारी मांगों पर अड़े हुए था। इस मामले में बुधवार कलेक्टर ने फूलबाग पर धरना स्थल पर पहुंचकर सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित कर दी गई इसके बाद बुधवार रात को बाल भवन में सफाई कर्मचारियों के साथ फिर बैठक हुई और लिखित में दिया गया कि उनकी सभी मांगों को मान लिया गया है जिस पर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें