ग्वालियर मेले को जिला प्रशासन की मिली हरी झण्डी,कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्वालियर व्यापार मेला लगाया जाए

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेले को अब जिला प्रशासन द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है। शनिवार को व्यापार मेला आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेला आयोजन को लेकर होने वाली विभिन्ना तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कोरोना संबंधी नियमों का पालन हो इसके लिए भी क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों ने विचार रखे।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सर्वसम्मति से ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व मंत्री  नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक  रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक  मदन कुशवाह, पूर्व विधायक  रामबरन सिंह गुर्जर, मध्यप्रदेश कैट के अध्यक्ष  भूपेन्द्र जैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव  प्रवीण अग्रवाल, ग्वालियर व्यापार मेले के व्यापारी संघ के अध्यक्ष  महेन्द्र भदकारिया, मेला व्यापारी संघ के मंत्री  महेश मुदगल, एडीएम  किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर  रिंकेश वैश्य एवं मेला सचिव  निरंजन श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से ग्वालियर व्यापार मेला लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। मेले के आयोजन के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा, इस शर्त के साथ प्रस्ताव भेजा जायेगा। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि शासन स्तर से मेले के आयोजन के संबंध में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसके परिपालन में जिला प्रशासन आगामी कार्रवाई करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...