बिजली बिल भुगतान के लिये चेक स्वीकार किए जाएं - चेम्बर ऑफ कॉमर्स

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक को लिखा पत्र

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) द्बारा बिजली बिल भुगतान हेतु चैक स्वीकार किए जाने के लिए ऊर्जा मंत्री- प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक को पत्र प्रेषित किया गया है। 

एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने बताया कि म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्बारा 01जून,2020 से उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों के भुगतान हेतु चेक स्वीकार नहीं किये जा रहे हैं। वितरण कंपनी द्बारा चैक स्वीकार न करने के कारण हजारों उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ह,ै क्योंकि बहुत से उपभोक्ता अब तक डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर पाते हैं अथवा उपयोग करने में सहज महसूस नहीं करते हैं। वहीं डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। 

एमपीसीसीआई ने सुझाव दिया है कि यदि चैक अनादृत होने की समस्या के चलते वितरण कंपनी द्बारा यह निर्णय लिया गया है तो इस स्थिति से निपटने के लिए जिन उपभोक्ताओं का चैक एक बार अनादृत हो जाये उनके चैक भविष्य में स्वीकार न किए जाने का प्रावधान सॉफ्टवेयर में किया जा सकता हैद्य 

एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि उपभोक्ताओं को बिल भुगतान हेतु चेक की सुविधा जारी रखी जाए ताकि बिल भुगतान में होने वाली असुविधा एवं अतिरिक्त चार्ज की राशि से उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेद्य उपभोक्ताओं द्बारा बिजली कंपनी से इसकी मांग काफी समय से की जा रही है जबकि बिजली कंपनी कोई न कोई एक्सक्यूज देकर यह व्यवस्था पुनरू लागू नहीं कर रही हैद्य यदि बिजली कंपनी ने यह व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ नहीं की तो ग्वालियर अंचल के उपभोक्ताओं को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है और चेम्बर इसमें अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर हैद्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...