कॉलोनी को लेकर पत्रकार मिले संभागायुक्त से

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर । मामा मानिकचंद बाजपेई कॉलोनी के संबंध में आज शनिवार 23 जनवरी को एक आवश्यक बैठक ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत   ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मोती महल संभागीय कार्यालय में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना से मुलाकात कर पत्रकार कॉलोनी के संबंध में चर्चा की । इस मौके पर संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना में 25 जनवरी तक पत्रकार कॉलोनी से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किए जाने की बात कही। पत्रकारों ने आयुक्त  से दो टूक बात करते हुए कहा कि 25 जनवरी  को कॉलोनी पत्रकार कॉलोनी से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण नहीं कि जाने पर पत्रकार साथी जनप्रतिनिधियों के निवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ग्वालियर प्रस्तावित यात्रा के दौरान पत्रकार  विरोध प्रदर्शन करेंगे ।संभाग आयुक्त ने पत्रकारों को ठोस  आश्वासन देते हुए तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, अरुण सिंह तोमर ,सुरेंद्र माथुर , जोगेन्द्र सेन, ब्रजमौहन शर्मा, हरीश दुबे ,सर्वेश पुरोहित ,रवि उपाध्याय ,अशोक पाल, विक्रम प्रजापति, छोटू जायसवाल, ब्रजराज तोमर ,जयदीप सिकरवार्,नरेन्द्र् परिहार ,सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...