राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह से मिलने पहुँचे मोहना क्षेत्र के कृषक ,समस्याओं के निराकरण का दिलाया भरोसा

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह से बुधवार को व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पर मोहना क्षेत्र के किसानों ने मुलाकात की। किसानों ने राज्य मंत्री श्री कुशवाह से गेहूँ फसल के लिये नहर का पानी छोड़ने का आग्रह किया।  साथ ही उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी मौजूद थे। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मोहना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से आए किसानों की समस्यायें सुनीं और जल्द ही समस्याओं को निराकृत कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर मौजूद कलेक्टर श्री सिंह को किसानों की पानी संबंधी मांग से अवगत कराया और इस संबंध में उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए। 

 कप्तान सिंह सहसारी के नेतृत्व में आए किसानों ने ग्राम काकेट, बड़ागांव, नंदपुरा, दीवान फार्म, मोहना, हीरापुरा, पथरोटा, महुआखेड़ा एवं सहसारी की लगभग 3 हजार हैक्टेयर गेहूँ की फसल की सिंचाई के लिये पानी की आवश्यकता बताई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...