जेवर पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही :ओमनी कार में अवैध शराब का परिवहन करते एक युवक को पुलिस ने पकड़ा

 अजय अहिरवार AD News 24

 टीकमगढ़(जेवर) -जेवर चौकी की पुलिस शराब माफिया को पकड़ने मे रही सफल।वेसे तो जेवर पुलिस के द्वारा कई सराहनीय कार्य किये जा रहे है।जिससे जेवर जैसे क्षेत्र मे शान्ती का माहौल बना हुआ है।लेकिन आज जेवर चौकी पुलिस के द्वारा एक और सराहनीय कार्य किया गया। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में जहरीली शराब एवं अवैध शराब बेचने वाले माफियो पर नकेल कसने के लिये लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को  थाना चंदेरा चौकी जेवर को मुखविर से सूचना मिली थी की एक व्यक्ति रानीपुर की तरफ से ओमनी मे शराब लेकर आ रहा है ।मय हमराह बल के साथ मुखबिर के बताए स्थान बनपुरा तिगेला पर पहुंचे तो रानीपुर तरफ से बनपुरा कि तरफ आ रही एक ओमनी कार यूपी 93 ए वाई 9271 दिखी जिसे हमराह वल की मदद से रोका तथा चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रंजीत राय  पिता शोभाराम राय उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बनपुरा थाना चंदेरा का होना बताया गवाहन उक्त के समक्ष ओमनी कार की तलाशी ली गई  तो ओमनी कार के अंदर कागज के 7 कार्टून मे 45 क्वार्टर देसी शराब के कुल 315 कुल मात्रा 63 लीटर देसी शराब कुल कीमत 15 हजार 750 रुपए आकी गई है उक्त व्यक्ति से शराब बेचने संबंधी लाइसेंस की मांग की गई तो उसके पास कोई भी कागजात नहीं पाया गया। उक्त शराब एवं ओमनी कार को समक्ष गवाहन जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 8/21धारा  34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी युक्त को मौके पर से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही से शराब माफियो मे पुलिस के भय की खलबली मच गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदेरा श्री जितेंद्र यादव, जेवर चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़ आरक्षक जयकांत प्रजापति, आरक्षक तेजराम अहिरवार, आरक्षक आलोक सिंह, आरक्षक अवनीश यादव, आरक्षक लखन अर्गल की सराहनीय भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...