जातारा एसडीएम द्वारा किया गया आगँवाडी केन्द्रो का निरीक्षण

AD News 24 अजय अहिरवार


पलेरा|सरकार द्वारा आगँवाडी के अन्तर्गत कई योजनायें चलाई जा रही है ताकी लोगो महिलाओ कुपोषित बच्चो को लाभ मिल सके और देश कुपोषण मुक्त बने जिससे आगँवाडी कार्यकर्ताओ को समय समय पर अवगत भी कराया जाता है ताकी कार्यकर्ताये सभी को योजनाओ का लाभ दे सके जिसके लिये आज जातारा एसडीएम सौरभ सोनवडे के साथ,तहसीलदार, सीओ,सुपर वाईजर उमा खरे के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र सिमरा खुर्द संजय नगर का औचक निरीक्षण किया गया।व ग्रामीणो से मुलाकात करते हुए उन्हे आगँवाडी केन्द्रो से मिल रहे लाभो के बारे मे जानकारी ली साथ ही सेम बच्चों के घर ग्रह भेंट की गई स्वास्थ्य एवं पोषण प्रोफाइल तैयार की गई और सामाजिक एवं आर्थिक विवरण लिया गया। अति कुपोषित बच्चों का पोषण प्रबन्धन कार्यक्रम हितग्राही मूलक योजनाओ को जोड़ा गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...