बदमाशों ने हाइवे से डाक्टर का किया किडनैप, मुरैना पुलिस ने आजाद कराया

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। भतीजे के इलाज का बहाना बनाकर झांसी जिले से हुआ डॉक्टर का अपहरण के मामले में मुरैना पुलिस ने अपहृत डॉक्टर को पकड़ से छुड़ा लिया है। डकैतों ने डॉक्टर को मुरैना की बीहड़ों में छुपा रखा था। जहां अपहरकर्ताओं ने डॉक्टर के हाथों और पैरों में बेड़ियां डालकर पीटते हुए एक किलोमीटर तक कुहनी के बल चलाया था ।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना ग्राम के पास खेतो में बंदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली तो डायल 100 गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची । डकैतों ने अपहृत को खेत मे डालकर रखा था लेकिन पुलिस की आहट पाकर वे भाग निकले । बेड़ियों में जकड़े 62 साल उम्र के बुजुर्ग को पुलिस ने वहां से कब्जे में लिया और थाने पहुंचाया ।

बरामद हुए डॉक्टर ने अपना नाम राधकृष्ण गुरु बख्सानी बताया । उनका कहना है कि डकैतो ने कल सुबह उन्हें सुबह पांच बजे झांसी झ्र कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से हथियारों की दम पर उन्हें यह कहकर अगवा किया कि ददुआ का भतीजा बीमार है । उसको दिखाकर छोड़ जाएंगे । हालांकि बाद में डॉक्टर और परिजनों ने ददुआ कनेक्शन की पुष्टि नहीं की। बाद में वे प्रताड़ना देते हुए यहां ले आये और रात में हाथ पैरों में बेड़ियां डालकर उन्हें एक किलोमीटर कोहनियों के बल खेतो में चलवाया । भीषण सर्दी होने पर जब वे चलने में असमर्थ हुए तो उन्हें पीटा भी गया और जबरन चलने को मजबूर किया गया । पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और झांसी पुलिस को इसकी सूचना दी ।

डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि बदमाशो ने उन्हें उठाकर पहले सीट पर बिठाया और आगे ले जाकर कार की डिक्की में डाल दिया । वे झांसी से ग्वालियर आये और दिन भर ग्वालियर में कार घुमाते रहे। रात को मुरैना लेकर पहुंचे फिर खेत मे ले गए । वहां बेड़ियों में जकड़कर कुहनी के बल एक किलोमीटर चलाया फिर खेत के भीतर छोड़कर बाहर चले गए।

अपहृत के परिजन मुरैना पहुंच गए । उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनके परिवार से अभी तक कोई संपर्क नही किया और न ही फिरौती के लिए कोई फोन किया । पुलिस मानकर चल रही है कि रात को यदि अपहृत पुलिस के कब्जे में नही आता तो अपहरणकर्ता इसे राजस्थान के गूजर गैंग को सौंप सकते थे । उसके बाद ही फिरौती के लिए कॉल पहुंचता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...