मराठी मंच ने युवा दिवस के रुप में मनायी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

गरीब बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। आज युवा मराठी मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गिरवाई क्षेत्र में युवा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम  में झुग्गी, बस्तियों के पढ़ने वाले छोटे बच्चों को भारतीय शिक्षण मण्डल के वक्ता श्री मिताक्षर जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बच्चों को बताया तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों ने बहुत ही रोचक तरीके से उत्साहित होकर कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों द्वारा देशभक्ति की कविताएं एवं गीतों की प्रस्तुतियां दी।

       कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो नेता एवं मराठी मंच के अध्यक्ष विकास चांदोरकर उपस्थित रहे। जिन्होंने  विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार आशुतोष जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वन्देमातरम का गान हुआ। साथ ही छोटे बच्चों को अध्ययन सामग्री एवं प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मराठी मंच के आदित्य पित्रे, स्पर्श जोगलेकर मंच के अन्य सदस्य साथ ही शिक्षक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें