सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग ने ग्राम पंचायत चुरारा में पेंशनर का किया भौतिक सत्यापन

प्रवेश प्रजापति  सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देशानुसार जिले में पात्र निशक्तःजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु अधिकारियों को द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर उनका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके तहत आज डिप्टी कलेक्टर तथा प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग सुश्री मेघा तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत चुरारा में पेंशनर का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान 195  में से10 पेंशनर्स का सत्यापन किया गया, जिनमें से सभी 10 हितग्राही पात्र पाए गए। इस अवसर पर विष्णु शरण भार्गव, पीसीओ योगेंद्र सोनी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...