राज्यसभा सांसद सिंधिया एवं राज्य सरकार के मंत्रिगण भी पहुँचे टीकाकरण का जायजा लेने

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । सम्पूर्ण देश के साथ ग्वालियर जिले में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान का जायजा लेने राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जेएएच परिसर स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचे। उनके साथ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा व  मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उनके साथ पहुँचे थे।

संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक  सचिन अतुलकर, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी व नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं राज्य सरकार के मंत्रिगणों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये बनाए गए विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। साथ ही टीकाकरण की प्रक्रिया समझी । उन्होंने जेएएच अधीक्षक से कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिये निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी के टीके लगाए जाएँ। उन्होंने शनिवार को कोविड का टीका लगाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं। साथ ही आह्वान किया कि सभी लोग बेझिझक टीका लगाकर मानवता की रक्षा के लिये चलाए जा रहे इस पुनीत अभियान में सहभागी बनें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...