महिलाओं के सम्मान के प्रति लोगों को विधायक राकेश गिरि ने किया जागरुक

  अजय अहिरवार AD News 24

 

टीकमगढ़ । महिलाओं के प्रति लोगो मे सम्मान का भाव जगाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान में टीकमगढ़ विधायक  राकेश गिरि भी अपना किरदार निभाते नजर आ रहे है। टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी  ने सोमवार को कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत राजमहल चैक पर शपथ ली। इस दौरान विधायक ने लोगो को शपथ दिलाते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में महिला का सम्मान सर्वोपरि है। विधायक गिरी ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा जन जागरूकता के तहत महिलाओं को सम्मान देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपराधियों,मनचलो को भी चेताया जा रहा है कि किसी भी तरह के महिला अपराध में शामिल पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधायक गिरी ने कहा कि भारत वह देश है। जहां महिलाओं को की पूजा की जाती है। नारी मां बहन बेटी सभी रूपों में पूजनीय होती है उनका कहना था कि सभी लोगों को नारी के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी , मनीराम तिवारी, प्रवीण चैधरी ,भोले चैरसिया सहित कोतवाली पुलिस बल के आलावा कई लोग शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...